-
Amitabh Bachchan Jaya Bachchan: अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्टर माने जाते हैं। उनकी पत्नी जया बच्चन भी फिल्मी दुनिया का चर्चित नाम हैं। जया अब राजनीति करती हैं। वह समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सांसद हैं। जया बच्चन ने कई इंटरव्यूज में अमिताभ संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है।
-
जया बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अमिताभ बच्चन उन्हें अकसर कांजीवरम की साड़ियां गिफ्ट किया करते थे। बकौल जया ये साड़ियां काफी हैवी हुआ करती थीं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/raajkumar-life-secrets-know-all-about-dharmendra-costar-rajkumar-interesting-unknown-facts-amitabh-friend-danny-revealed/1709113/">नशे में टल्ली होने के बाद ये काम जरूर करते राजकुमार, अमिताभ के दोस्त ने खोले थे कई राज</a> )
-
जया बच्चन ने कहा बताया था कि अमिताभ जो भी साड़ियां लाते उनमें से ज्यादातर साड़ी व्हाइट के साथ पर्पल कलर की बॉर्डर वाली होती थीं, जो मुझ पर बिल्कुल भी नहीं फब्ती थीं।
-
बकौल जया बच्चन पसंद ना आने के बावजूद भी वह उन साड़ियों को पहन लिया करती थीं, जिससे अमिताभ को बुरा न लगे। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/shatrughan-sinha-amitabh-bachchan-relationship-when-rajesh-khanna-friend-return-dharmendra-close-aide-jaya-bachchan-sweets/1687293/">जब शत्रुघ्न सिन्हा ने लौटा दी थी बच्चन फैमिली की मिठाई, अमिताभ – जया से तोड़ ली थी दोस्ती</a> )
-
जया बच्चन ने बताया था कि मैंने अभिमान फिल्म के गाने ‘तेरी बिंदिया रे’ में अमिताभ बच्चन की गिफ्ट की हुई साड़ी ही पहनी थी।
-
बता दें कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने लव मैरिज की थी। अमिताभ जया को प्यार से जेबी पुकारते हैं। उन्होंने अपने मोबाइल में भी जया का नाम जेबी से ही सेव कर रखा है।
-
जया बच्चन ने पुणे के एफटीटीआई से एक्टिंग के गुर सीखे हैं। कॉलेज में हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता डैनी उनके क्लासमेट हुआ करते थे। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amitabh-bachchan-danny-relationship-this-is-why-aishwarya-rai-mil-jaya-bachchan-classmate-refused-to-work-with-big-b-till-18-years/1711766/">क्लासमेट जया बच्चन के कहने पर रखा था डैनी नाम, अमिताभ बच्चन संग जानबूझ कर 18 साल तक नहीं किया काम</a> )
-
डैनी और जया बच्चन बहुत अच्छे दोस्त थे। जया के कहने पर ही डैनी ने अपना नाम डैनी रखा था। डैनी अमिताभ के भी बहुत अच्छे दोस्त हैं।
